IND VS AUS 4th Test 2021:ब्रिस्बेन में हो रही है झमाझम बारिश,खेला रुका, देखें वीडियो Do not venture out.😆☔ #AUSvIND pic.twitter.com/MBMh5ZflGa
IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रुका हुआ है. टीम इंडिया ने टाइम तक तक दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 19 गेंद में दो और चेतेश्वर पुजारा 49 गेंद में आठ रन बनाकर नाबाद हैं.
मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारतीय टीम अब भी 307 रनों से पीछे है.
भारत ने अपनी पहली पारी में मात्र 11 रनों पर शुभमन गिल (7) का विकेट गंवा दिया था. गिल को पैट कमिंस ने आउट किया. इसके बाद रोहित शर्मा (44) ने पुजारा के साथ मिलकर 49 रन जोड़े, लेकिन वो भी 60 के कुल योग पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे नेथन लॉयन की गेंद पर मिशेल स्टार्क द्वारा कैच कर लिए गए. रोहित ने 74 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: रोहित शर्मा की तेज गेंदबाजी देख दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को किया आगाह, देखें वीडियो
इससे पहले, अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर समेट दी। आस्ट्रेलियाई पारी की समाप्ति के साथ लंच घोषित कर दिया गया था. मेजबान टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 274 रनों से आगे की थी. पहले दिन स्टम्प्स तक कैमरन ग्रीन 28 और कप्तान टिम पेन 38 रन बनाकर नाबाद थे.
दूसरे दिन पेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और आस्ट्रेलिया ने 300 का स्कोर भी छुआ. पेना हालांकि 311 के कुल योग पर आउट हो गए. पेन को शार्दूल ठाकुर ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. पेन ने 104 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए. पेन और ग्रीन के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. पेन की विदाई के तुरंत बाद 313 के कुल योग पर ग्रीन भी आउट हो गए. ग्रीन ने 107 गेंदों पर छह चौके लगाए. इसके बाद 315 के कुल योग पर पैट कमिंस (2) भी आउट हो गए.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: मैथ्यू वेड पर ऋषभ पंत की टिप्पणियों से भड़के शेन वॉर्न और मार्क वॉ, सुनाई खरी-खोटी
इसके बाद हालांकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नेथन लॉयन (24) और मिशेल स्टार्क (नाबाद 20) के बीच 40 गेंदों पर 39 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई. लॉयन 354 के कुल योग पर पवेलियन लौटे. जोस हेजलवुड (11) को 369 के कुल योग पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे टी. नटराजन ने तीसरा शिकार बनाया. भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज तो एक सफलता मिली.
إرسال تعليق