पाकिस्तान ने Tik Tok को दी चेतावनी,Bigo Live एप पर लगाया प्रतिबंध

पाकिस्तान ने Tik Tok को दी चेतावनी,
Bigo Live एप पर लगाया प्रतिबंध
पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण ने अनैतिक, अभद्र और अश्लील सामग्री की बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने के बाद सिंगापुर के लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बीगो लाइव पर पाबंदी लगा दी है और चीन के टिकटॉक एप को चेतावनी दी है। दरअसल, प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इन दो प्लेटफॉर्म की सामग्री का समाज और खासतौर पर युवाओं पर बहुत ही नकारात्मक असर पड़ सकता है।

उसने एक ट्वीट में यह भी कहा कि इस संबंध में इन एप की कंपनियों को शिकायत की गई लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं हैं। इस कदम की पाकिस्तान के अधिकार कार्यकर्ताओं ने आलोचना की है। वे इसे रूढ़ीवादी मुस्लिम राष्ट्र में और अधिक सेंसरशिप लगाने की आशंका के तौर पर देख रहे हैं।
आपको बता दें कि टिकटॉक और बीगो लाइव पाकिस्तानी किशोरों और युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है।

वही, इस्लामाबाद स्थित सोशल मीडिया अधिकार समूह बाइट्सफॉरऑल के शहजाद अहमद ने कहा कि यह तो और अधिक सेंसरशिप की शुरुआत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान चीन की तर्ज पर चलना चाहता है जिस पर सूचनाओं के मुक्त प्रवाह पर नियंत्रण करने का प्रयास करने के आरोप लगते हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic