Salman Film Radhe Deal:कोरोना काल में सलमान खान कीफिल्म राधे को लेकर हुई सबसे बड़ीडील, रिलीज से पहले 200 करोड़क्लब में एंट्री

Salman Film Radhe Deal:
कोरोना काल में सलमान खान की
फिल्म राधे को लेकर हुई सबसे बड़ी
डील, रिलीज से पहले 200 करोड़
क्लब में एंट्री
बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई है। जिसकी रिलीज को लेकर पिछले काफी समय से कई तरह की अलग अलग खबरें सामने आ रही है। लेकिन पिछले दिनों खुद अभिनेता सलमान खान ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर साफ कर दिया है कि अगर परिस्थितियां सहीं रही तो फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को अगले साल यानी 2021 की ईद के मौके पर रिलीज करने की मेकर्स की प्लानिंग है। फिल्म को अब ईद पर ही रिलीज किया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस काफी खुश हो गए है। अब फिल्म राधे को लेकर एक बड़ी और धमाकेदार खबर सामने आई है।इस वक्त की आई ​ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रसारण के सारे अधिकार अभिनेता सलमान खान ने जी स्टूडियो को बेच लिए है।
फिल्म के अधिकार 230 करोड़ रूपए में जी स्टूडियो को बेचे है। सूत्रों के हवाले से आई खबरो में कहा जा रहा है कि फिल्म राधे के थिएटर, सैटेलाइट (देश+विदेश), डिजिटल और म्यूजिक राइट्स जी स्टूडियो को 230 करोड़ में बेच दिए हैं।अगर वाकई में ऐसा किया गया है तो आपको बता दें कि इस कोरोना काल में ये मेकर्स के द्वारा की गई सबसे बड़ी डील है। इससे पहले साल 2021 में कोरोना काल के दौरान किसी भी भारतीय फिल्म के लिए इतनी बड़ी डील नहीं की गई है। पिछले काफी समय से फिल्म के राइट्स को लेकर खबरें सामने आ रही थी जिसमे कई बाते कही जा रही थी लेकिन अब इसकी ​डील दिसंबर में पूरी हो चुकी है।फिल्म को सबसे पहले YRF कमीशन के आधार पर थिएटर्स में रिलीज करता लेकिन अब इसकी पूरी जिम्मेदारी ज़ी स्टूडियो को दी गई है। फिल्म में सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी जैसे कललाकार नजर आए है। इसका निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है।

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic